धमतरी:शहर के बालगृह से बालक अचानक गायब (boy suddenly disappeared) हो गया है. बालक के लापता (Missing Child) होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार 12 वीं का छात्र है जो हटकेशर के हाई स्कूल में पढ़ता है. जिसकी तलाश करने के बाद भी बालक नहीं मिला तो अधीक्षक ने धमतरी सिटी कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर लापता बालक की तलाश में जुट गई है.
सूरजपुर में हाथियों का आतंक बरकरार, रात रातभर जागने को मजबूर ग्रामीण
पुलिस ने केस किया दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार रत्नाबांधा रोड स्थित बालगृह का एक बालक वहां से गायब हो गया था.अधीक्षक खुलेश साहू ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है. बताया गया कि 9 अक्टूबर को हमेशा की तरह हाउस फादर जितेन्द्र साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर में पढ़ने वाले 9 बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने गया था.
स्कूल में पढ़ने के लिए सभी बच्चों को छोड़कर वापस आ गया था. शाम स्कूल की छुट्टी होने के बाद फिर से लेने के लिए जितेन्द्र साहू गया था. वहीं स्कूल की छुट्टी होने पर 8 बच्चे बाहर आये. लेकिन एक लड़का गायब था. जिसका नाम दीप कुमार विश्वकर्मा है. वह बिना बताये कहीं चला गया था. जिसका पता तलाश करने पर भी नहीं चला.
लापता छात्र की तालश में जुटी पुलिस
कोतवाली पुलिस भुनेश्वर नाग ने बताया कि लापता बालक पूर्व में भी दो बार बिना बताए कही चला गया था जो बाद में वापस आ गया था. इस बार गया लेकिन वापस नहीं आया. फिलहाल शिकायत पर कोतवाली पुलिस बालक की तलाश में जुट गई है.