धमतरी: दोस्तों के साथ जंगल-पहाड़ी की ओर चार खाने गए मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. उसे आनन-फानन में नगरी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. तेंदुए के हमले से पहली बार क्षेत्र में किसी मानव की मौत हुई है, अब तक मवेशी और अन्य जानवरों के शिकार के मामले सामने आए थे. लेकिन पहली बार तेंदुए ने मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली है.
अचानक बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला
नगरी थाना इलाके के सड़कपारा मुकुंदपुर के कुछ लोग लकड़ी के लिए जंगल की ओर गए थे. जिसमें 8 साल का मासूम आशीष भी अपने दोस्तों के साथ जंगल गया था. सभी लोग लकड़ी लेकर वापस गांव लौट रहे थे. लेकिन आशीष अपने दोस्तों के साथ चार खाने जंगल में रुक गया. दोस्त आगे चल रहे थे और वह थोड़ा पीछे चल रहा था. तभी तेंदुए ने उस पर हमला किया. वह उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद उसके दोस्त भागते हुए गांव पहुंचे. लोगों को इसकी जानकारी दी.