छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh three tier panchayat election 2022 : कई पंचायतों में निर्विरोध चुनाव, नक्सल प्रभावित इलाके की मतगणना कल - रायपुर की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (chhattisgarh three tier panchayat election 2022) के लिए मतदान जारी है. धमतरी में 14 संवेदनशील जबकि अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 12 है. जिले में लोग उत्साह से वोटिंग कर रहे हैं.

chhattisgarh three tier panchayat election 2022
कई पंचायतों में निर्विरोध चुनाव

By

Published : Jan 20, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 2:20 PM IST

धमतरी :जिले में सरपंच, पंच और जनपद सदस्यों के रिक्त 25 पदों के लिए आज मतदान (chhattisgarh three tier panchayat election 2022) हो रहा है. इसके लिए जिले में कुल 52 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. सुबह 7 बजे से ही यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

कई पंचायतों में निर्विरोध चुनाव
जिले में 25 पदों के लिए कुल 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 52 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. इनमें जनपद पंचायत कुरुद में 26, धमतरी में 13, नगरी में 8 और जनपद पंचायत मगरलोड में 5 बूथ बनाए गए हैं. तकरीबन 208 मतदान कर्मियों द्वारा यहां मतदान संपन्न कराया जा रहा है.


कवर्धा में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी

धमतरी में 14 संवेदनशील जबकि अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 12 है
जिले में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 है, जबकि अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं. इसी तरह नगरी ब्लॉक के 7 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील हैं. जबकि 19 सामान्य केंद्र हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इन प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. बहरहाल देर शाम जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों में देर शाम मतगणना की जाएगी. जबकि नक्सल प्रभावित इलाके के मतदान केंद्रों की मतगणना 21 जनवरी (Counting of Naxal affected areas in Dhamtari tomorrow) को नगरी मुख्यालय में की जाएगी.

Last Updated : Jan 20, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details