छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव का आंदोलन, मांग पूरा नहीं होने पर 'कलम बंद काम बंद' की चेतावनी - सचिव संघ

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने रैली निकालकर धरना दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की भी चेतावनी दी है.

chhattisgarh-panchayat-secretary-protested-agianst-state-goverment
प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:08 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. शासकीयकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग को लेकर ये धरना दिया गया. पंचायत सचिव संघ के कर्मचारी बड़ी संख्या में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ ने तीन दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

पंचायत सचिव का आंदोलन

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि जब भी ग्राम पंचायत का सचिव शासन-प्रशासन के सामने अपनी मांग रखते हैं तो उनके शासकीय कर्मचारी होने से इंकार कर दिया जाता है.

पंचायत सचिव का आंदोलन

पढ़ें : रोजगार सहायक संघ का एक दिवसीय धरना, हजारों रोजगार सहायक हुए शामिल

तीन चरण में ये आंदोलन होगा

  • पूरे छत्तीसगढ़ में 11,000 पंचायत सचिव हैं. पूरे सचिव एक दिवसीय आंदोलन पर हैं.
  • पहले चरण में विधानसभा स्तरीय सभी विधायकों से अनुनय विनय किया गया.
  • दूसरे चरण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना और रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया.
  • मांग पूरी नहीं होने पर 26 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान
Last Updated : Dec 21, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details