धमतरीःजिले में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Jagatguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati) के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने डॉ. रमन सिंह और धरमलाल कौशिक पहुंचे थे. बीजेपी कार्यालय में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Worker) से मुलाकात की. इस मौके पर रमन सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस का ढ़ाई-ढ़ाई साल का तमाशा चल रहा है. जिसका अंत नजर नहीं आ रहा है.
अपराध में बिहार से आगे निकला छत्तीसगढ़ तीन महीने का समय कांग्रेस सरकार ने आपसी खींचतान में ही बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी (Administration Officer) निर्णय लेने से डर रहे हैं. अब तो कांग्रेस की राजनीति (Congress Politics) में आंतरिक उथल-पुथल की पराकाष्ठा दिखाई दे रही है. राज्य में बढ़ते नक्सली हिंसा (Naxalite Violence) पर सरकार पर सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि इस सरकार की नक्सलियों पर कार्रवाई करने की इच्छा शक्ति नहीं है. इनके मंत्री सिर्फ बात करते हैं लेकिन आज तक कोई भी मंत्री बस्तर दंतेवाड़ा में जाकर अफसरों की मीटिंग लेने को तैयार नहीं है. ढाई साल में नक्सलियों का मनोबल बढ़ा है.
प्रदेश में अपराध ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्राईम (Chhattisgarh Crime) के मामले में बिहार से आगे बढ़ गया है. नेशनल क्राईम ब्यूरो (National Crime Bureau) ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. क्राईम के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में आगे चला गया है. बिहार, मध्यप्रदेश और गुजरात से ज्यादा अपराध प्रदेश में हो रहे हैं. जिस प्रकार सट्टा, जुआ और शराब घर तक पहुंचाने की सेवा जारी है, क्राईम बढे़गा. कहा कि एसपी, कलेक्टर के पदस्थापना पर पैसे की लेनदेन की जाती है. ऐसे में यहां कानून व्यवस्था कैसे मजबूत हो सकती है.
वर्चस्व और कुर्सी की दौड़ में कांग्रेस के नेता व्यस्त, प्रदेश का पूरा बंटाधारः धरमलाल कौशिक
किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेवार है सरकार
बीजेपी के सरकार आने पर धान खरीदी में 2500 रुपए समर्थन मूल्य जारी रखने के मामले में उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए देश का सबसे बड़ा सिस्टम उनकी सरकार ने बनाई थी. 5 लाख मैट्रिक टन को बढ़ा कर 60 लाख तक बढ़ाया. आज मौजूदा समय में 5 लाख मैट्रिक टन धान सड़ गया. बारिश निकल जाने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया. सोसायटी घाटे में जा रही है. शराबबंदी के मामले में डॉ.रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने वोट लेने के लिए गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि शराबंदी करेंगे लेकिन आज शराबबंदी तो नहीं हुई, अलबत्ता अब घर पहुंच सेवा हो गया है.