छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्लोबल वार्मिंग खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है प्रदेश-भूपेश बघेल - chhattisgarh moving towards ending global warming

धमतरी वासियों को सीएम भूपेश बघेल ने एग्रो मॉल की सौगात दी. साथ ही कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को खत्म करने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हो रही है और इस दिशा में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना मील का पत्थर साबित होगा.

धमतरी को एग्रो मॉल की सौगात

By

Published : Nov 21, 2019, 12:08 AM IST

धमतरीः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को एक दिन के जिले के दौरे पर रहे.इस मौके पर सीएम बघेल ने जिले को एग्रो मॉल की सौगात दी.इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी पट्टों का भी वितरण किया.साथ ही कुछ हितग्राहियों को मकानों की चाबी भी सौंपी. मुख्यमंत्री ने नरवा,गरवा,घुरवा और बाड़ी योजना का जिक्र करते हुए इसे व्यापक मुहिम बताया.

धमतरी को एग्रो मॉल की सौगात

सीएम बघेल ने जिले में पिछले महीने हुए भारतीय वायु सेना रैली में प्रदेश भर के 208 युवाओं के चयन पर बधाई दी. साथ ही नगरी के जबर्रा में इको टूरिज्म विकसित करने और सहित सुपोषण का संदेश देने के लिए 24 नवंबर को आयोजित होने वाले साइकल एक्सपीडिशन के लिए शुभकामनाएं भी दी.

'केंद्र पर साधा निशाना'
सीएम बघेल ने संसद के शीतकालिन सत्र में प्रदेश के धान खरीदी के ज्वलंत मद्दे को उठाने पर सांसदों को धन्यवाद दिया. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर देश में अनाज ज्यादा है तो इसका बायो ईंधन बनाया जा सकता है, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल नहीं खरीद कर यहां के किसानों का अपमान कर रहे हैं'. वहीं मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि हर हाल में उनके धान को 2500 रु क्विंटल के दाम पर खरीदा जाएगा.

छत्तीसगढ़ से ग्लोबल वार्मिग खत्म करने की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'यह वैश्विक चिंता का विषय है इसके चपेट में पूरे विश्व आ रहा है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को खत्म करने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हो रही है और इस दिशा में नरवा गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना मील का पत्थर साबित होगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details