धमतरीःछत्तीसगढ़ के छोटे से गांव के रहने वाले किसान लीलाराम ने अपने बाड़ी में नई किस्म की सब्जियों का उत्पादन कर न केवल राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उनके इस प्रयास को सराहा है. उनकी इसी मेहनत और लगन के कारण किसान लीलाराम को राज्य सरकार भी 6 दिसम्बर को कृषक सम्मान से सम्मानित करने जा रही( Chhattisgarh government will give farmer award ) है.
सबसे स्वादिष्ट होता है निरंजन बैंगन
दरअसल, धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम धूमा के नवाचारी किसान लीलाराम साहू (Innovative farmer Leelaram Sahu) उत्कृष्ट सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में कई नवाचार किए है, जिनमें से एक निरंजन बैंगन है. देश में उत्पादित बैंगन की विभिन्न प्रजातियों में से निरंजन अब तक का सर्वाधिक लम्बा बैंगन माना गया है जो अधिकतम दो फीट तक बढ़ता है और इसमें बीज की मात्रा कम और पल्प अधिक होता है जिसके कारण यह बेहद स्वादिष्ट होता है. इतना ही नहीं इस बैंगन की मांग भी लोगों में काफी अधिक है.
कई राज्यों में हो रही स्वादिष्ट बैंगन की खेती
इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सब्जी उत्पादक कृषक लीलाराम साहू बताते है कि इस बैंगन को तैयार करने के लिए देशी तरीके से नवाचार कर अंकुरण किया जाता है. बाद में इससे नवाचारी गुण से परिपूर्ण बैंगन की नई किस्म विकसित होती है. जिसका नाम उन्होने निरंजन यानि कि अपने पिताजी के नाम पर नामकरण किया है. वही नवाचारी बैंगन के बारे में जानकारी होने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रगतिशील किसानों ने भी इसे उत्पादन करना शुरू किया. नतीजन आज निरंजन बैंगन की खेती छत्तीसगढ़ के अलावा मणिपुर, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र सहित केरल राज्य में भी की जा रही है.