धमतरी:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. चुनाव के बाद अब कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है. धमतरी के कुरूद विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 5 कार्यकर्ताओं को शो कॉज नोटिस जारी किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की ओर से समीक्षा बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने पर पार्टी ने नोटिस जारी किया है. पीसीसी चीफ ने धमतरी के कुरुद क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष समेत पांच कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
चुनाव के बाद एक्शन में कांग्रेस, धमतरी में 5 नेताओं को शो कॉज नोटिस - कुमारी शैलजा
धमतरी में 5 कांग्रेस नेताओं को पार्टी की ओर से शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पार्टी को मिली है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 19, 2023, 8:14 PM IST
कांग्रेस के पांच नेताओं को नोटिस: दरअसल, रविवार को छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने रायपुर में कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक ली. इसमें सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था. सबसे चुनाव का फीडबैक लिया गया. इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत भी कई कार्यकर्ताओं की ओर से मिली, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात की आशंका जताई गई. शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से लिया. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. इसमें कुरुद विधानसभा क्षेत्र के 2018 में पार्टी प्रत्याशी रही लक्ष्मीकांता साहू, हेमन्त साहू, कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर शामिल है. इन पांचों को 24 घण्टे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है.
बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुरूद विधानसभा से लक्ष्मीकांता साहू प्रत्याशी थीं. उस समय टिकट के प्रबल दावेदार नीलम चन्द्राकर ने टिकिट नहीं मिलने से नाराज होकर बगावत कर दिया था. वहीं इस बार लक्ष्मीकांता ने बागियों को टिकट नहीं देने का पुरजोर विरोध किया था. साथ ही फिर दावेदारी की थी. इसी तरह जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर और भरत नाहर ने दिल्ली में डेरा डाल टिकट की मांग की थी. हालांकि कांग्रेस ने मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर के बजाए उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य तारणी चन्द्राकर को प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा. इससे सभी दावेदार नाराज हो गए. यही कारण है कि ये सभी लगातार पार्टी विरोधी कार्यों में लगे हुए थे. इस बीच रविवार को पीसीसी की ओर से इन कार्यकर्ताओं को शॉ कॉज नोटिस जारी किया गया है.