छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

dhamtari: धमतरी में शतरंज प्रतियोगिता, 5 से 60 साल के प्लेयर्स ने लिया हिस्सा - शतरंज का पुराना नाम चतुरंग

धमतरी में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 5 साल से लेकर 60 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. तकरीबन 109 चेस प्लेयर्स ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया.

chess competition
शतरंज प्रतियोगिता

By

Published : Apr 16, 2023, 3:42 PM IST

धमतरी में शतरंज प्रतियोगिता

धमतरी:धमतरी में राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लंबे समय के बाद ये आयोजन हुआ. यहां 10 से अधिक जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए. धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वॉर्ड के सामुदायिक भवन में रविवार को ये आयोजन हुआ. आनंद पवार फैंस क्लब और प्रयास क्रीड़ा समिति परेवाडीह के बैनर तले ये कॉम्पिटिशन आयोजित की गई. जिसमें 5 साल से लेकर 60 साल तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा:राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता ओपन थी. नियम के अनुसार ही मैच खेले गए. जिसके कारण छोटे और बड़े खिलाड़ियों के बीच बिना उम्र बंधन के मैच हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों से खिलाडी पहुंचे. यहां इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी धनंजय एस भी शामिल हुए.

शतरंज का पुराना नाम चतुरंग:इस मौके पर आयोजक और युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि, "शतरंज का पुराना नाम चतुरंग था. समय के साथ इसका नाम बदल गया. शतरंज दिमागी कसरत है, जो हमारी एकाग्रता यानी फोकस को बढ़ाता है. इससे जीवन में फैसले लेने की क्षमता बढ़ती है.

यह भी पढ़ें:शिक्षा की दिशा में बघेल सरकार की अनोखी पहल, छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में खत्म हुई एज लिमिट

109 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा: इस प्रतियोगिता में दुर्ग की, उन्नति जैन चेस एकेडमी के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए. एकेडमी में ज्यादातर बच्चे हैं, जिन्होंने कहा कि," उन्हें चेस खेलना बेहद पसंद है". छत्तीसगढ़ में 5 साल से चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले और इंटरनेशनल प्लेयर धनंजय एस ने कहा कि" लोग तो चेस को नॉर्मल ही खेलते हैं. लेकिन इसमें काफी मेहनत करनी पड़ती है. तैयारी भी उतनी ही जरूरी है".

प्रयास क्रीड़ा समिति के खिलेंद्र साहू ने कहा कि, "प्रतियोगिता में 109 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है. रैपिड शतरंज 7 राउंड का है. जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details