धमतरी :जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने करीब (Cheating in the name of getting a job in Dhamtari) 85 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर ठग ने अब तक 10 से ज्यादा बेरोजगारों का अपना शिकार बनाया है. आरोपी का नाम राहुल वर्मा है. वह खुद को तहसीलदार बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. बहरहाल उसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह छुही खदान का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
धमतरी में नौकरी लगवाने के नाम पर 85 लाख की ठगी, 10 से ज्यादा बेरोजगार ठगी के शिकार - धमतरी में ठग राहुल वर्मा गिरफ्तार
Cheating in the name of getting a job in Dhamtari : जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने करीब 85 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर ठग ने अब तक 10 से ज्यादा बेरोजगारों का अपना शिकार बनाया है. आरोपी का नाम राहुल वर्मा है.
बता दें कि बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हजम करने वाले फर्जी नायब तहसीलदार को धमतरी पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने नौकरी लगाने नाम पर 84 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की है.
इन पदों पर नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
आरोपी राहुल वर्मा ने क्लर्क, एसडीएम, नर्स और न्यायालय में भृत्य पद दिलाने के एवज में अलग-अलग लोगों से लाखों रुपए लिये थे. पैसे लेने के बाद से आरोपी फरार था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.
इन लोगों से की ठगी
पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल ने धमतरी निवासी वासुदेव साहू से 16 से 30 लाख रुपये, तेंदुकोन्हा निवासी शैलेश साहू से करीब 6 लाख रुपये, जुनवानी निवासी कमलेश से 7 लाख 50 हजार रुपये लिये थे. इसके अलावा उसने अलग-अलग लोगों से वाहन चालक, मंत्रालय में क्लर्क, न्यायालय में भृत्य पद, तहसील कार्यालय चारामा में सहायक ग्रेड 3 में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 84 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की है.