धमतरी:धमतरी पुलिस ने फैंसी स्टोर में ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (cheating Case from woman fancy shop operator ) है. आरोपियों ने कर्मा चौक गोकुलपुर के हर्षिता फैंसी स्टोर में ठगी की थी. पुलिस ने 63 हजार नगद और दो नग मोबाइल सेट आरोपियों से जब्त किये हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी 70 हजार रुपये लेकर 20 हजार रुपये कीमत का सामान देकर फरार हो गए थे. आरोपी आशिक अली और मोहम्मद अहसान यूपी के रहने वाले है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त ( Dhamtari accused arrested) में हैं.
पीड़िता ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि दानीटोला निवासी तामेश्वरी साहू ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़िता ने कर्मा चौक गोकुलपुर में करीब 10-12 दिन पहले नई दुकान खोली है. वह फैंसी आइटम के सामान बेचती है. दुकान का संचालन वह अपनी सास रेवती साहू के साथ करती हैं. 3 मार्च को करीब 12.30 बजे सफेद कार सीजी 04 एमएल 1590 से दो लोग दुकान आये. दोनों ने बताया कि वे फैंसी सामान का सेल लगाते हैं. हाल ही में कोण्डागांव में सेल लगाये थे. वहां से कुछ सामान जैसे चूड़ी, पर्स, टेडी बियर, परफ्यूम और आर्टिफिसियल सामान बचा है. वह प्रत्येक पीस 60 रूपये की दर से बेचना चाहते हैं. ये बात कहकर दोनों ने कुछ सामान निकालकर दिखाया और बताया कि 1560 पीस सामान कार में रखा है. आप लोगों की दुकान काफी छोटी है. आपका घर होगा तो वहां सब सामान निकालकर दे देंगे.
यह भी पढ़ें:सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानी बैंक : करोड़ों के गबन मामले में मुख्य आरोपी अजय भेड़िया गिरफ्तार