छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में महिला से ठगी मामले में यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी-मोबाइल जब्त - cheating Case in Dhamtari

धमतरी में फैंसी दुकान संचालक महिला से ठगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (cheating Case from woman fancy shop operator) किया है.

Fancy shop operator cheated by woman in Dhamtari
धमतरी में फैंसी दुकान संचालक महिला से ठगी

By

Published : Mar 5, 2022, 6:21 PM IST

धमतरी:धमतरी पुलिस ने फैंसी स्टोर में ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (cheating Case from woman fancy shop operator ) है. आरोपियों ने कर्मा चौक गोकुलपुर के हर्षिता फैंसी स्टोर में ठगी की थी. पुलिस ने 63 हजार नगद और दो नग मोबाइल सेट आरोपियों से जब्त किये हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी 70 हजार रुपये लेकर 20 हजार रुपये कीमत का सामान देकर फरार हो गए थे. आरोपी आशिक अली और मोहम्मद अहसान यूपी के रहने वाले है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त ( Dhamtari accused arrested) में हैं.

धमतरी में ठगी



पीड़िता ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि दानीटोला निवासी तामेश्वरी साहू ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़िता ने कर्मा चौक गोकुलपुर में करीब 10-12 दिन पहले नई दुकान खोली है. वह फैंसी आइटम के सामान बेचती है. दुकान का संचालन वह अपनी सास रेवती साहू के साथ करती हैं. 3 मार्च को करीब 12.30 बजे सफेद कार सीजी 04 एमएल 1590 से दो लोग दुकान आये. दोनों ने बताया कि वे फैंसी सामान का सेल लगाते हैं. हाल ही में कोण्डागांव में सेल लगाये थे. वहां से कुछ सामान जैसे चूड़ी, पर्स, टेडी बियर, परफ्यूम और आर्टिफिसियल सामान बचा है. वह प्रत्येक पीस 60 रूपये की दर से बेचना चाहते हैं. ये बात कहकर दोनों ने कुछ सामान निकालकर दिखाया और बताया कि 1560 पीस सामान कार में रखा है. आप लोगों की दुकान काफी छोटी है. आपका घर होगा तो वहां सब सामान निकालकर दे देंगे.

यह भी पढ़ें:सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानी बैंक : करोड़ों के गबन मामले में मुख्य आरोपी अजय भेड़िया गिरफ्तार

झूठ बोलकर की ठगी

इसके बाद दोनों का परिचय पूछने पर दोनों ने अपना-अपना आधार कार्ड दिखाया. उसमें एक का नाम आशिक अली और दूसरे का नाम मो.अहसान दर्ज था. इसके बाद पीड़ित महिला ने दुकान बंद कर अपनी सास और उन दोनों को घर लेकर चली गई. वहां दोनों ने कार से सामान से निकालकर घर में रखे. बताया कि कुल 1560 पीस सामान हैं, जिसे 60 रुपये की दर से 93,600/-रुपये का हुआ. यह भी बोले कि कपड़ा खरीदी करने जाना है पैसा जल्दी दो.तब उसे 70,000 रूपये गिनकर पीड़िता ने दे दिया. बाकी पैसा को एक-दो किस्तों में देना बताया. उन दोनों के जाने के बाद वह सास के साथ सामान की मिलान करने लगी. उसी समय देवर आदित्य साहू और पति महेन्द्र साहू आये. जिन्हें सामान खरीदी के बारे में बताया. जब सामान की गिनती की तो मात्र 240 पीस फैंसी सामान निकले. 1320 पीस सामान नहीं था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पीड़िता ने दोनों के नंबर पर फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि 10 मिनट में आ रहे हैं. दस मिनट बाद नहीं आने पर फिर कॉल करने पर दोनों का फोन बंद हो गया. यानी दोनों ने अधिक सामान बताकर कम सामान देकर 70,000/- रुपये की धोखाधड़ी की. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को जांच के निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों आशिक अली और मो अहसान को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details