धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने पहुंची महिला मतदाता चन्द्रकला वोट नहीं डाल पाई. इसकी वजह वोटर लिस्ट में नाम का नहीं होना बताया जा रहा है. महिला मतदाता चन्द्रकला का कहना है कि 'वो वोटर कार्ड लेकर मतदान केंद्र में भटकती रही, लेकिन वोट नहीं कर पाई इसके लिए उसने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
चन्द्रकला ने बताया कि 'उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया, जिसके कारण वो अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित रह गई. पिछले चुनाव की जानकारी देते हुए चन्द्रकला ने बताया कि 'नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व लोकसभा, विधानसभा और पूर्व निकाय चुनाव में उसने अपना वोट डाला था, लेकिन वो पहले वार्ड क्रमांक 8 में रहती थी जो कि सीमांकन के बाद वार्ड क्रमांक 9 में आ गई है'. वहीं उसका कहना है कि परिवार के अन्य लोगों ने मतदान भी किया, लेकिन वो वोट डालने के लिए बूथ के बाहर भटकती रही'.