धमतरी: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद पर तमाम कोशिशों के बाद भी नियंत्रण नहीं किया जा सका है. नगर निगम की तरफ से कुत्तों के बंध्याकरण के लिए निजी एजेंसी को ठेका दिया गया और कई बार कुत्तों की नसबंदी का अभियान चलाया गया. इसके बावजूद अब भी शहर की गलियों और सड़कों पर कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है.
धमतरी: शहर में बढ़ी आवारा कुत्तों की तादाद, निगम ने उठाया ये कदम - dhamtari latest news update
शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद पर लगाम लगाने नगर निगम ने कुत्तों के बंध्याकरण की मुहिम शुरू की है.
![धमतरी: शहर में बढ़ी आवारा कुत्तों की तादाद, निगम ने उठाया ये कदम dhamtari dog news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6012714-thumbnail-3x2-jj.jpg)
शहर में बढ़ी कुत्तों की तादात
शहर में कुत्तों का बधियाकरण शुरू
कई बार रात के समय राह चलते लोगों पर ये कुत्ते हमला कर दिया करते हैं, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. शहर में आए दिन कुत्तों के हमले और लोगों को काटने के मामले सामने आते हैं.
नगर निगम ने फिर से कुत्तों के बंध्याकरण की मुहिम शुरू की है. उम्मीद है कि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन आवारा कुत्तों की संख्या पर काबू पाया जा सकेगा.