धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से धमतरी में चुनावी रंग जमने लगा है. गुरुवार को 15 वार्डों से बीजेपी के तमाम प्रत्याशियों ने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पूरे लाव लश्कर के साथ शहर भ्रमण करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रत्याशियों ने SDM कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के लिए शहर के दंतेश्वरी मंदिर से नामांकन जुलूस निकाला गया. इसके बाद जुलूस बजरंग चौक होते हुए नामांकन दाखिल करने SDM कार्यालय पहुंचा. इसके पहले इन 15 वार्डों के सारे प्रत्याशी माता का आशीर्वाद लेने के लिए दंतेश्वरी मंदिर भी पहुंचे थे.