छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले किया दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन - चुनाव के लिए नामांकन

गुरुवार को धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 15 वार्डों के प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने SDM कार्यालय पहुंचे.

candidates reached the SDM office for filing nominations
15 वार्डों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

By

Published : Dec 5, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 10:59 PM IST

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से धमतरी में चुनावी रंग जमने लगा है. गुरुवार को 15 वार्डों से बीजेपी के तमाम प्रत्याशियों ने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पूरे लाव लश्कर के साथ शहर भ्रमण करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रत्याशियों ने SDM कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया.

नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने SDM कार्यालय पहुंचे

नामांकन के लिए शहर के दंतेश्वरी मंदिर से नामांकन जुलूस निकाला गया. इसके बाद जुलूस बजरंग चौक होते हुए नामांकन दाखिल करने SDM कार्यालय पहुंचा. इसके पहले इन 15 वार्डों के सारे प्रत्याशी माता का आशीर्वाद लेने के लिए दंतेश्वरी मंदिर भी पहुंचे थे.

पढ़ें- धमतरी : गांजा तस्करी का गेट-वे बना जिले का बॉर्डर, आंकड़े कर देंगे हैरान

इनमें बीजेपी के अमित चोपड़ा, सुनील निर्मलकर, आराधना शुक्ला, सतीश नाग, विनीता सोम, यशवंत साहू, आरती गुप्ता, ललिता साहू नरेंद्र नाथ, अजय नाहटा, पूनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद, दिलेश्वरी मिर्ची, रविंद्र गौर, भूपेंद्र साहू पार्षद प्रत्याशी शामिल हैं. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत में बीजेपी के शासन में ही विकास हुआ है. यही वजह है कि लगातार यहां की जनता बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details