छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुतलों को मास्क लगाकर यह व्यापारी कर रहा जागरूक, लोगों से मिल रही तारीफ - businessman awaring people

लॉकडाउन के बीच दुकानों को खुलने की अनुमति दिए जाने के बाद कुछ दुकानें खुलने लगी है. व्यापारी दुकान में मौजूद पुतलों को मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

businessman-awaring-people-by-applying-mask-to-mannequins-in-dhamtari
पुतलों को मास्क लगाकर यह व्यापारी कर रहा जागरूक

By

Published : May 2, 2020, 12:17 PM IST

Updated : May 2, 2020, 1:19 PM IST

धमतरी:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में धमतरी जिला फिलहाल सुरक्षित है. यहां एक भी कोरोना के मरीज सामने नहीं आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन से राहत देने के लिए शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसी स्थिति में शहर के दुकानों में भीड़-उमड़ रही है. इस दौरान कुछ लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. इस बीच धमतरी के एक कपड़ा व्यापारी मास्क लगाने की लिए लोगों को जागरूक रहे हैं.

पुतलों को मास्क लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा व्यापारी

लॉकडाउन के बीच दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बाद अधिकांश दुकानदार जागरूकता का परिचय दे रहे हैं. वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी लगा रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं. शहर के एक कपड़ा व्यवसायी हरेश पंजवानी अपने दुकान में मौजूद पुतलों को भी मास्क लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कपड़ा व्यवसायी की इस पहल की अब लोग तारीफ कर रहे हैं.

पढ़ें: Covid-19: गांव की मितानिनें कर रहीं ग्रामीणों को जागरूक

लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका

कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन मास्क पहनने के लिए लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं. इसके बाद भी लोग शासन-प्रशासन के आदेशों को नहीं मान रहे हैं. ऐसे वक्त में ये कपड़ा व्यवसायी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.

Last Updated : May 2, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details