धमतरी:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में धमतरी जिला फिलहाल सुरक्षित है. यहां एक भी कोरोना के मरीज सामने नहीं आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन से राहत देने के लिए शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसी स्थिति में शहर के दुकानों में भीड़-उमड़ रही है. इस दौरान कुछ लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. इस बीच धमतरी के एक कपड़ा व्यापारी मास्क लगाने की लिए लोगों को जागरूक रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बाद अधिकांश दुकानदार जागरूकता का परिचय दे रहे हैं. वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी लगा रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं. शहर के एक कपड़ा व्यवसायी हरेश पंजवानी अपने दुकान में मौजूद पुतलों को भी मास्क लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कपड़ा व्यवसायी की इस पहल की अब लोग तारीफ कर रहे हैं.