धमतरी: नगर निगम के अमले ने सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरु कर दी है. नगर निगम की शिकायत थी कि सालों से कई दुकानदारों ने सड़क किनारे रोड पर कब्जा कर दुकानें खड़ी कर ली हैं. नगर निगम की ओर से कई बार उनको चेतावनी भी जारी की गई, बावजूद इसके दुकानदारों ने अपने दुकानों को नहीं हटाया. नगर निगम की चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनकी दुकानों को बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया.
धमतरी में अतिक्रमण पर दौड़ा नगर निगम का बुलडोजर - नगर निगम का बुलडोजर
Bulldozer runs on encroachment in Dhamtari विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही धमतरी नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरु कर दी है. नगर निगम का अमला बुलडोजर की मदद से जहां कभी भी अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है वहां कार्रवाई रही है. Municipal Corporation warns illegal encroachers
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2023, 10:20 PM IST
|Updated : Dec 14, 2023, 10:55 PM IST
नगर निगम ने चेतावनी के बाद हटाया अतिक्रमण: नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो दोबारा अगर कब्जा जमाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों और राहगीरों की भी शिकायत है कि अतिक्रमण के चलते सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलना मुश्किल हो गया है. कई दुकानदार तो ऐसे हैं जो सालों से सड़क घेरकर दुकान और गुमटी लगा रहे थे. नगर निगम ने कई दुकानदारों के सामान को भी बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया.
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा के मुताबिक समय समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इस बार भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए गए थे. कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाई जबकी कई दुकानदारों ने दुकान चालू रखी. नगर निगम के अमले ने उन दुकानों को निशाना बनाया जो चेतावनी के बाद भी दुकान कब्जे की जमीन पर चला रहे थे.