धमतरी: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही है. मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने नहर किनारे लगाए जाने वाले दुकानों और खोमचों को जमींदोज कर दिया. निगम की टीम ने कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों को चेतावनी जारी थी. चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने दुकान हीं हटाया उनके दुकानों को टीम ने हटाया. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हंगामे और विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी.
धमतरी नगर निगम ने चलाया दुकानों पर बुलडोजर, जानिए क्यों गुस्से में आया निगम ? - नगर निगम
Bulldozer Action In Dhamtari धमतरी में अवैध खोमचे और दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की.शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए निगम की टीम लगातार अभियान चला रही है. Dhamtari Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 19, 2023, 9:14 PM IST
|Updated : Dec 19, 2023, 11:05 PM IST
अवैध चखना सेंटर पर चला हथौड़ा: नगर निगम की टीम को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि नहर किनारे अवैध दुकानें लगाई जा रही हैं. पुलिस को शिकायत मिल रहा थी कि अवैध चखना सेंटर पर गुंडे बदमाशों का डेरा लगता है. अवैध दुकानों के चलते जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है. नगर निगम की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों को हटा दिया.
चेतावनी के बाद भी नहीं हटा रहे थे दुकान: नहर किनारे 20 से ज्यादा दुकानें अवैध तरीके से लगाई जा रही थी. इलाके में शराब दुकान होने के चलते कई अवैध चखना सेंटर भी लोगों ने खोल दिए थे. अवैध दुकानों के चलते गंदगी का अंबार भी लग रहा था. पुलिस ने कई बाद दुकानदारों को चेतावनी भी दी थी लेकिन दुकानदार दुकान हटाने को तैयार नहीं थी. नगर निगम आयुक्त पीसी सार्वा ने कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.