धमतरी: बुधवार को धमतरी जिले में बहुजन समाज पार्टी ने गांधी मैदान में धरना देकर राजस्थान सरकार के खिलाफ (BSP protest against Rajasthan government) हल्ला बोला है. बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि "राजस्थान के जालोर (rajasthan jalore incident) में तीसरी के छात्र की टीचर की पिटाई से मौत हो गई. छात्रा ने टीचर के मटके का पानी पी लिया था. जिसकी वजह से उसने उसकी पिटाई की थी. जिससे छात्र की मौत हो गई. उसी के विरोध में गांधी मैदान धमतरी में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही राष्ट्रपति के नाम एसडीएम धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया."
आजादी के 75 वर्ष बाद भी जातिवादी मानसिकता नहीं बदली : बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी की मानसिकता शुरू से ही दलित आदिवासी विरोधी रही है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. वहां दलितों आदिवासियों पर लगातार अन्याय और अत्याचार हो रहा है. दलितों को मूंछ रखने पर मार दिया जा रहा है, घोड़ी पर चढ़ने नहीं दिया जाता." उन्होंने कहा कि "एक तरफ हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं और दूसरी तरफ आजादी के इतने वर्षों के बाद भी लोगों की जातिवादी मानसिकता नहीं बदली है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नारायण चंदेल को मिली नेता प्रतिपक्ष की कमान