धमतरी:बीजेपी के नेतृत्व में शुक्रवार को धमतरी नगर निगम के लोगों ने पट्टे की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें पट्टा प्रदान कर आवास योजना का लाभ दिलाने और संपत्ति कर आधा करने की मांग की.
दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनका अब तक पट्टा नहीं बन पाया है. जिसके कारण उन्हें शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में धमतरी जिले के विभिन्न वार्डों के लोग बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि नगर निगम चुनाव के अवसर पर तत्कालीन प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और कांग्रेस नेताओं द्वारा वार्डों में जाकर पट्टा वितरण की घोषणा की गई थी. जो कि अब तक नहीं मिल पाया है. जिसके कारण हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.