गरियाबंद/धमतरीः छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में इस बार गरियाबंद जिले ने बड़ी छलांग लगाई है. गरियाबंद के छात्रों ने इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछली बार जहां गरियाबंद जिला प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 23वें स्थान पर था. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 10वीं में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है.
BOARD RESULTS: गरियाबंद की बड़ी छलांग, धमतरी ने बनाई मामूली बढ़त - cbse board results
पिछली बार जहां गरियाबंद जिला प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 23वें स्थान पर था. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 10वीं में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है.
इधर, कक्षा दसवीं में प्रदेश की टॉप 10 की सूची से धमतरी गायब रहा. हालांकि, रिजल्ट का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ा है. इस बार भी लड़कों की तुलना में यहां की लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल कक्षा दसवीं में धमतरी का परीक्षा परिणाम 70.46 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल 2018 में जिले का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत था.
कलेक्टर ने दी बधाई
गरियाबंद के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से कलेक्टर श्याम धावड़े जिले के होनहार छात्रों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. जिला शिक्षा अधिकारी एसएल ओगरे ने बताया कि इस बार उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्यों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से मेहनत की, इसके कारण परिणाम सकारात्मक रहा.