छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने जवानों के लिए भेजी राखी, सलामती की मांगी दुआ - woman handed over rakhi to sp

धमतरी जिले की भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है.

bjp women sent rakhi for jawans
भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य

By

Published : Jul 17, 2020, 6:42 PM IST

धमतरी: भाई-बहन का पावन त्योहार राखी आने वाला है. जिसके मद्दनेजर जिले की भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने नक्सली क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है. जिससे सुरक्षा पर तैनात भाइयों की कलाई सूनी न रहे. महिला मोर्चा ने ये राखी जिले के एसपी बीपी राजभानू को सौंपी है. वहीं एसपी ने भी इन राखियों को जवानों के पास भेजने का भरोसा दिलाया है.

पुलिस जवानों के लिए भेजी राखियां
सुरक्षाबल के जवान खासकर जो नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं, वे रात-दिन हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके. ये जवान अपने फर्ज को अदा करने के चलते किसी भी तीज-त्योहार में अपने परिवार के साथ शामिल नहीं हो पाते. ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं पिछले कई साल से उन जवानों के लिए राखी भेज रही है जो सीमा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं.

पढ़ें- धमतरी: सज गई है गोबर और बांस से बनी राखियों की दुकान, इस रक्षाबंधन को बनाइए खास

एसपी को भी बांधी राखी
एसपी कार्यालय पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने उन्हें करीब पांच हजार राखियां सौंपी. साथ ही एसपी को भी राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया.सदस्यों का कहना है कि जवान घने जंगलों में तैनात रहते हैं जिससे राखी के इस पावन त्योहार में उनकी बहनें उन तक नहीं पहुंच पाती. इसलिए महिला मोर्चा की सदस्य उन तक राखी पहुंचा रही है. जिससे उनकी कलाई सूनी न रहे. एसपी ने बताया कि ये राखियां नक्सल क्षेत्र सुकमा,नारायणपुर,बीजापुर,दंतेवाड़ा,राजनांदगांव सहित सभी प्रभावित जिले में भेजी जाएगी.उन्होंने महिला मोर्चा की सदस्यों ने रक्षा सूत्र के लिए बधाई भी दी है.

महिलाओं ने जवानों की सलामती के लिए प्रार्थना की
बहरहाल महिलाओं ने विभिन्न मोर्चो पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की है. तो वहीं एसपी बीपी राजभानू ने सभी राखियों को सही सलामत जवानों के पास भेजने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details