धमतरी:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. इस चरण के प्रत्याशियों के लिए नामांकन का आखिरी दिन सोमवार को था. धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे. इसके बाद बीजेपी ने शहर के गौशाला मैदान तक एक रैली निकाली. इसके बाद बीजेपी की भव्य जनसभा हुई. जनसभा के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और भूपेश बघेल को गजनी कहा.
Devendra Fadnavis In Dhamtari: धमतरी पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक देवेन्द्र फडणवीस का कांग्रेस पर वार, राहुल गांधी और भूपेश बघेल को बताया गजनी
Devendra Fadnavis In Dhamtari: बीजेपी स्टार प्रचारक देवेन्द्र फडणवीस सोमवार को धमतरी पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और भूपेश बघेल को गजनी कहा. उन्होंने कहा कि, ये गजनी हैं. अपनी ही बातों को भूल जाते हैं."
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 30, 2023, 7:10 PM IST
राहुल गांधी और भूपेश बघेल हैं गजनी:दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की ओर से लगातार घोषणाएं की जा रही है. इन घोषणाओं को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, " कांग्रेस के राहुल गांधी और भूपेश बघेल गजनी है. ये अपनी कही बातें भूल जाते हैं. जो वादा इन्होंने पिछली बार किया था, वही फिर से दोहरा रहे हैं. ये अपनी कही बातें ही भूल जाते हैं. पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ का नहीं बल्कि कांग्रेस का विकास हुआ है. कांग्रेस की तिजोरियां भरी है. शराब घोटाला, कोयला घोटाला का पैसा कांग्रेसियों की तिजोरी में गया है. केंद्र के पैसे में भूपेश बघेल मलाई खा रहे हैं."
बता दें कि सोमवार को नामांकन दाखिल का अंतिम दिन था. इस दौरान बीजेपी की ओर से नामांकन रैली निकाली गई.भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक के तौर पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पहुंचे. यहां भव्य रैली के बाद सभा का आयोजन हुआ. सभा के दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल के अंतिम दिन अपना-अपना नामांकन पर्चा भरा. कुरूद प्रत्याशी अजय चंद्राकर, धमतरी प्रत्याशी रंजना साहू और सिहावा प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया.