धमतरी:धमतरी में पुलिस टीम पर हमले की घटना को भाजपा ने रजनीतिक मुद्दा बना लिया है (BJP protests on law and order issue in Dhamtari). बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में बीजेपी ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया. बीजेपी के तमाम नेताओं ने धमतरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन और बघेल सरकार पर अजय चंद्राकर जमकर बरसे. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अवैध शराब की बिक्री और जुए को सरंक्षण देने का आरोप लगाया ( Ajay Chandrakar target on Baghel government).
अजय चंद्राकर ने खोला मोर्चा पुलिस कांग्रेस के एजेंट के तौर पर कर रही काम: अजय चंद्राकर ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि धमतरी में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. पुलिस पर कांग्रेस के एजेंट होने का आरोप अजय चंद्राकर ने लगाया. उन्होंने चेतावनी दी की अगर व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी तो आगे की लड़ाई अदालत में लड़ी जाएगी. वहीं इन आरोपों को पुलिस ने निराधार बताया है (Dhamtari latest news).
धमतरी के गांधी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना: मंगलवार को गांधी मैदान में भाजपाइयों ने एक दिवसीय धरना दिया. प्रदेश एवं जिले मे बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन था. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर गांधी चौक धमतरी में आयोजित भाजपा के सांकेतिक धरनाप्रदर्शन में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि "पूरे प्रदेश में अपराध, नशा, जुआ-सट्टा कांग्रेस सरकार के संरक्षण में बेरोक टोक चल रहे हैं. अपराधों पर कार्रवाई न कर पुलिस इसे इनकम ऑफ सोर्स के रूप में चला रही है. उन्होंने कहा भूपेश बघेल कभी नहीं चाहते कि प्रदेश में शराबबंदी हो. शराब की बदौलत ही उनकी सरकार चल रही है.
ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला, बीजेपी ने थाने का किया घेराव
भैंसामुंडी की घटना का किया जिक्र: अजय चंद्राकर ने भैंसामुंडी की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस से जुड़े एक कार्यकर्ता को पुलिस जब पकड़ने पहुंची तो अपराधी युवक ने परिवार के साथ मिलकर पुलिस की पिटाई कर दी. वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. यह घटना धमतरी जिले के इतिहास के लिये बेहद शर्मनाक है. अपराधी द्वारा गवाहों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर भाजपा कार्यकर्ता होते तो तत्काल बड़ी कार्रवाई हो जाती. कांग्रेसी हैं इसलिए कार्रवाई नहीं होती. जमीन विवाद के मामले में भी धारा 120 बी लगाकर कार्रवाई का उन्होंने आरोप लगाया है.हमारी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा हुई भूल को पुलिस ने कांग्रेस के कहने पर जुर्म दर्ज कर लिया और दूसरे दिन नान अध्यक्ष बिना परमिशन के नेशनल हाईवे में चक्काजाम के लिये उतर गए. आज जिले में कांग्रेस के संरक्षण में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. रेत माफिया नेशनल हाईवे से लेकर गांव तक की सड़कों को खराब कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस एक नेता के जूते की सफाई करने में लगे हुए हैं. सौ साल तक कभी महापौर नहीं बन पा रहे थे. बन गए हैं तो ऐसे लोग भी संरक्षण में काम कर रहे हैं ".