धमतरी: महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर धमतरी नगर निगम की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहर में आयोजित करने की परंपरा रही है, लेकिन निगम ने इस बार ऐसा कुछ नहीं किया. बल्कि तयशुदा आयोजन के एलान के बाद उसे रद्द कर दिया. शहर में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और आस-पास के स्थल की साफ-सफाई कराना भी निगम ने जरूरी नहीं समझा. इसके कारण निगम विपक्षी दल भाजपा के राडार में आ गया है. बीजेपी नेता निगम के के पदाधिकारियों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
राजनांदगांव: हॉकी की नर्सरी में मनाई गई मेजर ध्यानचंद की जयंती
जनसंघ के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 25 सितंबर को जयंती देशभर में मनाई गई, लेकिन कंटेनमेंट जोन घोषित होने के कारण धमतरी में उनकी जयंती के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की यह उपेक्षा देखी नहीं गई. बीजेपी नेताओं ने प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की. इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद महापुरुषों के प्रति नगर निगम के रवैये को लेकर प्रतिमा स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.