छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सफाई व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे भाजपा नेता, नगर निगम पर लगाए आरोप

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर शनिवार को भाजपा नेताओं ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने महापौर से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है.

BJP protest in Dhamtari
भाजपा का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 31, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:09 PM IST

धमतरी: स्वच्छता के क्षेत्र में पहले नंबर पर आने के बाद धमतरी नगर निगम डिंग मारते फिर रहा है. जबकि असलियत में शहर के 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था लचर है. नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा और पार्षद विजय मोटवानी ने इस मुद्दे को लेकर शनिवार को नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दोनों ही नेता निगम दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निगम प्रशासन को जमकर कोसा.

भाजपा का धरना प्रदर्शन

दरअसल बार बार शिकायत के बाद भी जब निगम अमला सफाई के मामले को लेकर नहीं जागा, तो शनिवार को नगर निगम के सामने भाजपा के पार्षद और वार्डवासी धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष की मानें तो 40 वार्डों में सफाई नहीं होने से हालात बद से बदतर है. वहीं निगम के अधिकारियों को जब भी फोन किया जाता है तब वे सिर्फ आश्वासन देते हैं. जिसके चलते सड़क और नालियों में गंदगी का आलम है.

लोगों को हो रही परेशानियां

सफाई नहीं होने से वार्डों की स्थिति दयनीय हो गई है. बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा ने मांग की है कि जल्द से जल्द वार्ड में सफाई कराई जाए. नहीं तो निगम के सामने ये धरना आगे भी जारी रहेगा.

महासमुंद: आलू-प्याज और कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

महापौर लगातार कर रहे दौरा

निगम के सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि महापौर लगातार वार्डों का निरिक्षण कर रहे हैं. साथ की सफाई सहित मुलभुत सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं. कहीं भी गंदगी नहीं है. सभापति ने कहा कि भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे धरने पर बैठ गए हैं.

भाजपा नेता और वार्डवासी रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, भाजपा पार्षद विजय मोटवानी, श्यामलाल, श्यामा देवी साहू, धनीराम सोनकर सहित भाजपा के कार्यकर्ता और वार्डवासी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details