छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

धमतरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों के मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

protest of BJP in dhamtari
भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

By

Published : Oct 27, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:06 PM IST

धमतरी: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अर्जुनी चौक से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा ने रैली का आगाज किया. करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टरों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने निकले. जहां बीजेपी ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धमतरी में बीजेपी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के हित के लिए काम नहीं कर रही है. यही वजह है कि सदन में किसानों के हित के मुद्दे को नहीं उठाया जा रहा. जब-जब कांग्रेस किसानों के हित की बात नहीं करेगी, तब-तब भाजपा किसानों के हित में आवाज बुलंद करेगी. आज भाजपा ने किसानों के मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली है. कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों से धोखा, बर्बाद होने के कगार पर फसल

बीजेपी की प्रमुख मांगें.

  • एक नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाए.
  • धान खरीदी की राशि का पूरा भुगतान एक साथ और नगद हो.
  • सरकार कम से कम प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे.
  • 2 वर्ष का पिछला बकाया बोनस का जल्द भुगतान किया जाए.
  • गिरदावरी के नाम पर धान का रकबा घटाने की कवायद बंद हो.
  • भंडारण परिवहन के नाम पर किसानों पर अत्याचार बंद हो.
  • पीड़ित किसानों को मुआवजा/क्षतिपूर्ति दिया जाए.
Last Updated : Oct 27, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details