धमतरी:खाद, बीज की कमी और बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने धमतरी में प्रदर्शन किया. धमतरी के गोकुलपुर मां कर्मा माता चौक पर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी ने सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
जिला भाजपा संगठन और जिला भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में गोकुलपुर के कर्मा चौक पर किसानों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार की छलावा नीति नहीं चलेगी. जिला भाजपा और जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार जानबूझकर समस्या उत्पन्न कर रही है. ताकि ढाई साल बाद उन्हीं समस्याओं के एवज में कोई न्याय योजना चलाकर फिर सत्ता हासिल की जा सके. इस मौके पर भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ किसान मौजूद रहे.