धमतरी: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा अपनी जमीन तैयार करने जुट गई है. धमतरी जिले की तीन विधानसभा सीटों को लेकर धमतरी के राधा कृष्ण भवन में बड़ी बैठक (BJP meeting on Kurud Sihawa) आयोजित की गई. जिसमें संगठन के बड़े नेताओं ने मैराथन बैठक की. इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश मंत्री पवन साय और तीनों विधानसभा के प्रमुख भाजपा नेता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. BJP meeting in Dhamtari
धमतरी में छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक हुई यह भी पढ़ें:आरक्षण अध्ययन के लिए विधायक और पीसीसी चीफ जाएंगे तमिलनाडु
आगामी विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति: बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तीनों विधानसभा वार मुद्दों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंच बढ़ाने और उन्हें रिचार्ज करने पर मंथन हुआ. भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि "कार्यकर्ता ही भाजपा की असल ताकत है. दरअसल पिछले चुनावों में बुरी हार के बाद भाजपा ने प्रदेश को 15 साल की सत्ता गंवा दी थी. इसलिए अगले चुनाव में फिर से सत्ता पाने अब जमीनी कार्यकर्ताओं को सबसे पहले फोकस में रखा गया है. प्रदेश में सभी 90 सीटों की बैठकें खत्म होने के बाद मंडल स्तरीय बैठकों का दौर शुरू होगा."
धमतरी की तीनों विधानसभा को लेकर चर्चा: रविवार को धमतरी के राधाकृष्ण भवन में बैठक आयोजित हुई. बैठक में तीन विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरुद और सिहावा के जमीनी स्थितियों पर चर्चा हुई. चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार 7 घंटे तक चली यह बैठक महत्वपूर्ण थी. भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित संभाग, जिला तथा विधानसभा स्तर के प्रभारी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए. Dhamtari assembly seats
भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारी हुए शामिल: विधानसभावार चलने वाली इस बैठक में सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष/ संयोजक सहित शक्तिकेंद्र के प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजक सम्मिलित हुए. साथ ही नगरीय निकायों, जिला पंचायतों तथा जनपद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी इस बैठक मे आमंत्रित किया गया. बैठक में पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए. विधानसभा चुनावों की तैयारी के दृष्टिकोण से यह बैठक खास था. बैठक में प्रत्येक मंडल से लगभग 50 पदाधिकारी शामिल हुए. संगठन मंत्रियों द्वारा उनसे संगठन के कार्यों की विस्तार से चर्चा भी की गई.