धमतरी:संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों के लिए धमतरी महिला मोर्चा की टीम ने राखी भेजी है. महिला मोर्चा ने ये राखी जिले के एसपी को सौंपकर उन तमाम जवानों तक राखी पहुंचाने को कहा है. जिनकी कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी रह जाती हैं. इसके साथ ही महिला मोर्चा ने एसपी को भी रक्षासूत्र बांधा है.
दरअसल, सीमा पर तैनात जवान राखी के अवसर पर घर नहीं आ पाते है और उनकी कलाई सूनी रह जाती है. इस कमी को दूर करने के लिये धमतरी की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 18 सालों से उन जवानों के लिये राखी भेज रही है. गुरुवार को जिले के नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने 5 हजार राखियां एसपी को दी. महिलाओं ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाई.
नक्सलगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट: गेंद और बल्ले के जरिए नक्सलियों के छक्के छुड़ाने की कोशिश