छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Leader Murdered In Dhamtari: चुनाव से पहले धमतरी में बीजेपी नेता की हत्या पर सियासी बवाल, अजय चंद्राकर ने खाकी पर लगाए गंभीर आरोप - भाजपा नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी

BJP Leader Murdered In Dhamtari: धमतरी में बीजेपी नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे कुरुद में बीजेपी नेताओं ने बवाल काटा है.भाजपा नेताओं ने कुरुद थाने में जमकर हंगामा किया.

BJP Leader Murdered In Dhamtari
धमतरी में बीजेपी नेता की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 4:37 PM IST

धमतरी में बीजेपी नेता की पीट पीट कर हत्या

धमतरी:जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुरुद थाने में रविवार को जमकर बवाल काटा. इधर, मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके दो देवरों ने उसके पति पर हमला करवाया है. इस मामले में पुलिस पर एफआईआर के नाम पर पैसा उगाही का आरोप लगा है.

बीजेपी नेता चंद्रशेखर गिरी की हत्या :ये पूरा मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है. मरौद गांव में रविवार को भाजपा नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी-रॉड से उन पर हमला कर दिया. इसके बाद बीजेपी नेता की पत्नी ने घायल अवस्था में पति को धमतरी के डीसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चंद्र शेखर गिरी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बीजपी नेताओं ने कुरुद थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेताओं ने हमलावरों के कांग्रेसी होने का आरोप लगाया है.

पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप:इधर, मृतक की पत्नी ने अपने ही दो देवरों और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पहले भी जमीन के विवाद को लेकर उसके पति का अपने भाईयों से झगड़ा हुआ था. हालांकि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मृतक की पत्नी ने कुरुद पुलिस पर पैसे की उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. दूसरी ओर हत्या के बाद पूर्व मंत्री और कुरुद के भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग से धमतरी एसपी, एसडीओपी और टीआई को हटाने की मांग कर दी है.

मारपीट के मामले की शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.-केके वाजपेयी, डीएसपी

GPM Crime News: मरवाही में पत्नी की हत्या कर आरोपी पति फरार
Drishyam in Bilaspur: तीन साल पहले गायब हुए युवक की लाश की तलाश में पुलिस कर रही खेतों की खुदाई
Sakti Crime News: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार, रायगढ़ से पुलिस ने धर दबोचा

अजय चंद्राकर ने किया ट्वीट: इस पूरे मामले में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, "मेरे विधानसभा क्षेत्र कुरुद के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या कर दी गई. इसके पहले भी उनके ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था. पर पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया. आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है.निष्पक्ष चुनाव के लिए SP, SDOP और कुरुद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया जाए."

बता दें कि इस पूरे मामले में डीएसपी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने जांच की बात कही है. वहीं, चुनाव से पहले बीजेपी नेता की घर में घुसकर पीटकर हत्या से पूरा क्षेत्र खौफ में है.

Last Updated : Oct 15, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details