छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामजी के नाम पर बीजेपी कर रही लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी:दीपक बैज - undefined

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रामजी के नाम पर बीजेपी सियासत करने पर आमादा है. बैज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी आधे अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रही है.

Lok Sabha elections in name of Ramji
लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 6:12 AM IST

राम के नाम पर सियासत करती है बीजेपी

धमतरी:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार बीजेपी को धर्म की सियासत करने पर घेरा है. दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में सियासी माइलेज लेने की तैयारी कर रही है. बीजेपी आधे अधूरे बने मंदिर का लोकार्पण कर लोकसभा चुनाव में फायदा उठाना चाहती है. बैज ने कहा कि शंकराचार्य तक इसकी निंदा कर चुके हैं लेकिन बीजेपी सियासी रोटी सेंकने के चक्कर में किसी की भी बात को सुनना नहीं चाहती. बैज ने कहा कि सीएम साय जिस राम गमन पथ में भ्रष्टाचार किए जाने की बात कह रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. बैज ने बीजेपी को सलाह दी है कि वो अपने कामों का मूल्यांकन करे.

कांग्रेस ने दी बीजेपी को सलाह: बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले अपनी काम काज को देखें. जब से भाजपा चुनाव जीतकर आई है जनहित के काम रुक गए हैं. 15 सालों तक बीजेपी सत्ता का सुख जब भोग रही थी तब उसे रामगमन पथ की याद नहीं आई. हमने सत्ता में रहते जब रामगमन पथ बना दिया तब उसे अब बीजेपी को भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की नियत ही खराब है, जिसकी नियत खराब होती है उसे सब गलत ही नजर आता है.

साय ने की थी जांच की बात: दरअसल बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था कि कांग्रेस के शासन काल में हुए कामों की जांच की जाएगी. राम गमन वनपथ को लेकर बीजेपी लंबे वक्त से भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाती रही है. सीएम के बयान के बाद कांग्रेस बिफर गई और बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जवाबी हमला बोल दिया. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी कि वो पहले अपने काम को देखें दूसरों पर तोहमत नहीं लगाएं.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़
छत्तीसगढ़ के राम भक्त सांसद ने सबसे ज्यादा रामाणय बांटने का बनाया विश्व रिकार्ड, जानिए
अंबिकापुर का नितेश पिला रहा है सरगुजा वालों को तुर्की की कॉफी
Last Updated : Jan 19, 2024, 6:12 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Dhamtari

ABOUT THE AUTHOR

...view details