धमतरी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धमतरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने नगर निगम धमतरी के महापौर और सभापति को हटाने का मांग की है. भाजपा कार्यकार्ताओं ने धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. 11 अप्रैल 2023 को नगर निगम धमतरी की सामान्य सभा की बैठक हुई. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था, इसलिए बजट पेश नहीं हो सका. महापौर बजट पेश करने से पहले ही भाजपा के हंगामा करने की बात कहकर सदन से निकल गए थे.
भाजपा का महापौर और सभापति पर आरोप: भाजपा का आरोप है कि "कई बार महापौर और सभापति ने सदन के अंदर न सिर्फ लोकतंत्रिक परंपराओं का उल्लंघन किया, बल्कि नगर पलिक निगम अधिनियम के विरुद्ध काम किया है."
17 अप्रैल को महापौर कर सकते हैं बजट पेश: सभापति ने महापौर को बजट पेश करने के लिए तीन बार बुलाया लेकिन महापौर नहीं आए. इसके बाद सभापति ने बैठक को स्थगित कर दिया. 17 अप्रैल को फिर बैठक बुलाने की जानकारी दी गई है.