छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP councilors protest: नगर निगम में बजट का मामला गरमाया, भाजपाइयों ने घंटी बजाकर किया प्रदर्शन

धमतरी नगर निगम में बजट पेश नहीं हो पाना अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. नगर निगम धमतरी में 11 अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक में पेश होने वाले बजट को छोड़कर महापौर के बाहर चले गए. जिसके बाद 17 अप्रैल को होने वाले बैठक को बिना सूचना दिये स्थगित कर दिया गया. इस मामले में भाजपाई पार्षदों और भाजपा संगठन के नेताओं ने सोमवार को चार घंटे तक निगम कार्यालय के सामने नारेबाजी की.

Dhamtari Municipal Corporation
धमतरी नगर निगम

By

Published : Apr 18, 2023, 12:59 PM IST

धमतरी नगर निगम

धमतरी:धमतरी नगर निगम में 11 अप्रैल को महापौर, बजट पेश किए बिना ही सामान्य सभा से निकल गए. 17 अप्रैल को निगम के सभापति अनुराग मसीह ने बैठक बुलाई थी, जिसे बाद में बिना सूचना के स्थगित कर दिया गया. 17 अप्रैल को भाजपाई पार्षद, सभापति निर्धारित समय पर निगम के सभाहाल में पोस्टर लेकर पहुंच गए, जहां भाजपाईयों ने महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर घंटी भी बजायी. इसके अलावा निगम के बाहर गार्डन के पास भाजपाईयों ने टेंट लगाकर चार घंटे तक प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

भाजपाईयों ने खोला मोर्चा:नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने कहा कि "महापौर विपक्ष के पार्षदों पर हंगामा खड़ा करने का आरोप लगाते हैं, जबकि उनके ही पार्टी के पार्षद अनुपस्थित थे. हम चाहते हैं कि महापौर पर कार्रवाई तय हो. 17 तारीख को बैठक बुलाकर वे खुद नहीं पहुंचे हैं. सत्तासीन कांग्रेस ने शहर के विकास के लिए लाए जाने वाले बजट को पटल में नहीं रखा, इस तरह विकास में बाधा पहुंचाई जा रही है."

यह भी पढ़ें: Dhamtari: भाजपाइयों ने महापौर और सभापति के खिलाफ खोला मोर्चा, हटाने की मांग लेकर कलेक्टोरेट में किया हंगामा

पूर्व सभापति और पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि "नगर निगम में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. सत्तासीन के पास धमतरी विकास का कोई विजन नहीं है. नियमों के अनुसार 31 मार्च तक बजट प्रस्तुत हो जाना चाहिए. जब 11 अप्रैल को बैठक बुलाई गई तो उनके चार पार्षद गायब हो गए. धारा 21/2 का पालन करते हुए दूसरे दिन बैठक बुला लेनी चाहिए. छठवें दिन बैठक बुलाने के बाद भी वे गायब हैं. वे लोग धारा 98 का सहारा लेकर चल रहे हैं. जबकि इस धारा के तहत कार्यवाही तभी हो सकती है जब कोई आपदा या विशेष परिस्थिति हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details