धमतरी:देशभर में अब चीन और चीनी सामानों का बहिष्कार का शुरू हो गया है. चीन की कायराना हरकत के बाद लोगों में खासा आक्रोश है. इसी क्रम में धमतरी में भी चीन के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हुए. जहां ABVP ने चीनी सरकार का पुतला दहन किया, तो वहीं कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांकेर पहुंचा शहीद का शव, गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा गांव
दरअसल, बीते दिन लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, जिसके बाद से देशभर में चीन के प्रति लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. धमतरी में चीनी सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों को जलाकर चीन की सामानों का बहिष्कार किया. साथ ही इस बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया.
कुंजाम को सलाम: सीएम बघेल ने शहीद को दिया कंधा, राज्यपाल और रमन ने दी श्रद्धांजलि