छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः कुरूद में बीजेपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन - Kurud Body election

धमतरी में कुरूद नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशियों ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल किया.

kurud nagar panchayat
कुरूद नगर पंचायत

By

Published : Dec 6, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 1:21 PM IST

धमतरी: जिले के कुरूद नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशियों ने गुरुवार को बाजे-गाजे साथ नामांकन दाखिल किया. नगर पंचायत कुरुद के सभी 15 वार्डों के पार्षदों ने नामांकन दाखिल करने के पहले चंडी माता के दर्शन किए. जिसके बाद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नगर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए रैली निकाली और नामांकन दाखिल करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे.

कुरूद नगर पंचायत

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने कहा कि इस बार भी कुरूद का इतिहास बरकरार रहेगा और बीजेपी को ही जीत हासिल होगी. वहीं अपनी टिकट कटने का कोई मलाल नहीं किया और बीजेपी को अनुशासित पार्टी कहा. जहां शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाता है.

पढ़ेंः-विधानसभा की तरह ही स्थानीय निकायों से भी साफ हो जाएगी बीजेपी: लखमा

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 के प्रत्याशी भानु चंद्राकर का कहा कि कुरूद का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा होगा. जिसे लेकर वे जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे.

Last Updated : Dec 6, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details