धमतरी:नगरीय निकाय चुनाव को कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज होते जा रहा है. भाजपा-कांग्रेस कड़ी मेहनत कर अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे हैं और इस हार-जीत की लड़ाई में नेताओं का बयानबजी भी जारी है.
इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने चुनावी भाषण में यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता नहीं लाती है, तो विकास का सारा पैसा सुकमा ले जाऊंगा', तो वहीं लखमा के बयान के बीजेपी ने 'इसे पद का दुरुपयोग और आचार संहिता का उल्लंघन बताया है'.
'विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे'
दरअसल, तीन दिन पहले चुनावी दौरे पर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने शहर कई वार्डों में नुक्कड़ सभाएं ली. इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. लखमा ने शहर के बठेना वार्ड में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. जहां अपने भाषण में कांग्रेस के प्रत्याशियों को सीधे कहा कि अगर वो वार्डों में जीत कर नहीं आते हैं और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं आई, तो धमतरी के लिए मिलने वाले विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे'.
डराने धमकाने वाला बयान
इधर मंत्री कवासी लखमा के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. बीजेपी ने इसे जनता को डराने धमकाने वाला बयान बताया है, जो निंदनीय है. वैसे कवासी लखमा अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में देखना होगा कि यह बयान किस ओर करवट लेती है'.