छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: भाजपा ने की सीएम भूपेश के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस का जवाब- ईवीएम हैक हुई है

लोकसभा के परिणामों के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से नैतिकता के नाते इस्तीफे की मांग की है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इन परिणामों के पीछे ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाया है.

चुनाव परिणाम पर सियासत

By

Published : May 25, 2019, 8:56 PM IST

धमतरी: लोकसभा के परिणामों के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से नैतिकता के नाते इस्तीफे की मांग की है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इन परिणामों के पीछे ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाया है.

भाजपा-कांग्रेस का वार-पलटवार

दरअसल, जिले की तीनों विधानसभा सीट में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते कांग्रेस की जमीन अब डोलती नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात करें, तो जिले में भाजपा ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. धमतरी विधानसभा क्षेत्र में जहां भाजपा 16444 वोटों आगे रही, कुरूद विधानसभा से 2423 वोटों से आगे रही. वहीं सिहावा से बीते विधानसभा चुनाव में 45 हजार वोट के गड्ढे को भाजपा बहुत हद तक पाटने में कामयाब हुई है.

भाजपा-कांग्रेस का वार-पलटवार
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश रोहरा का कहना है कि, 'कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं करने पर जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है, लिहाजा नैतिकता के आधार पर प्रदेश मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.' इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि, 'जैसी आशंका थी कि ईवीएम हैक होगी, वैसा ही हुआ है, जो परिणाम आए हैं, वो इस संदेह को मजबूत करते हैं.' बता दें कि बीते विधानसभा चुनावों में जिले की तीन विधानसभा सीटों में से कुरूद और धमतरी, भाजपा के पाले में रहीं तो वहीं एकमात्र सिहावा विधानसभा सीट जीतने में कांग्रेस सफल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details