छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: गौठान में मवेशियों की मौत पर सियासत, बीजेपी ने निगम और सरकार पर लगाए आरोप

अर्जुनी स्थित नगर निगम के गौठान में मवेशियों की मौत के बाद मामला सियासी रूप ले लिया है. बीजेपी ने इस मामले में निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.

bjp-accuses-municipal-corporation-of-negligence-over-death-of-cattle-in-gothan-in-dhamtari
गौठान में मवेशियों की मौत पर सियासत

By

Published : Aug 31, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 3:17 PM IST

धमतरी: अर्जुनी स्थित नगर निगम के गौठान में मवेशियों की मौत का मामला सियासी रूप लेता जा रहा है. बीजेपी ने इस मामले में निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही सरकार के रोका छेका अभियान पर भी सवाल उठाया है. बीजेपी का आरोप है कि गौठान में अव्यवस्था का आलम है. यहां न तो चारा है और न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. यही वजह है कि लगातार यहां मवेशियों की मौत हो रही है, जबकि निगम प्रशासन और जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं. बीजेपी ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.

गौठान में मवेशियों की मौत पर सियासत

दरअसल, निगम प्रशासन ने अर्जुनी गांव में मवेशियों को रखने के लिए गौठान का निर्माण कराया है. जहां शहर के चौक चौराहों और सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को यहां रखा जाता है. हाल ही में रोका छेका अभियान के तहत अभियान चलाकर भारी संख्या में मवेशियों को पकड़कर गौठान में रखा गया है.

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सोमवार को गौठान में मवेशियों की मौत की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता गौठान पहुंच गए. इसके लिए निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा दिया. बीजेपी का कहना है कि सरकार नरवा, घुरवा, बाड़ी और रोका छेका अभियान के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है, जबकि हकीकत कुछ और ही है. गौठान में अव्यवस्था का आलम है. गौठान में डाॅक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिए. वहीं ऐसे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मवेशियों के मौत पर बीजेपी हमलावर
मामले में निगम के महापौर ने कहा है कि गौठान में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. मवेशियों की मौत कुत्ते के काटने से हुई है. बहरहाल प्रदेश के कई गौठानों में लगातार मवेशियों की हो रही मौत को लेकर बीजेपी अक्रामक मूड में नजर आ रही है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details