धमतरी: अर्जुनी स्थित नगर निगम के गौठान में मवेशियों की मौत का मामला सियासी रूप लेता जा रहा है. बीजेपी ने इस मामले में निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही सरकार के रोका छेका अभियान पर भी सवाल उठाया है. बीजेपी का आरोप है कि गौठान में अव्यवस्था का आलम है. यहां न तो चारा है और न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. यही वजह है कि लगातार यहां मवेशियों की मौत हो रही है, जबकि निगम प्रशासन और जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं. बीजेपी ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.
दरअसल, निगम प्रशासन ने अर्जुनी गांव में मवेशियों को रखने के लिए गौठान का निर्माण कराया है. जहां शहर के चौक चौराहों और सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को यहां रखा जाता है. हाल ही में रोका छेका अभियान के तहत अभियान चलाकर भारी संख्या में मवेशियों को पकड़कर गौठान में रखा गया है.