धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ रही है और साथ ही विवाद भी पैदा होने लगे हैं. ताजा विवाद शहर में मतदाता सूची को लेकर शुरू हुआ है. भाजपा ने शहर में जारी मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण में धांधली होने का आरोप लगाया है.
धमतरी: बीजेपी ने मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण में लगाया धांधली का आरोप - voter list revision in dhamtari
धमतरी में भाजपी ने मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी कार्यकर्ता अपनी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. बीजेपी का कहना है कि 'मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि आगे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा आवेदन दिया गया था और इसके बाद तिथि बढ़ा भी दी गई लेकिन उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई.'
इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बीच प्रशासन द्वारा फार्म उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया जाता रहा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए मतदाता सूची में हेर फेर किया जा रहा है. वहीं एसडीएम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सारा कामकाज नियमों के दायरे में किया जा रहा है.