छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के छाती गांव पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि - डब्लूडीआरएम पुणे

धमतरी के छाती गांव पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. सैंपल की पुष्टि होने पर कलेक्टर ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. जांच सैंपल डब्लूडीआरएम पुणे भेजा गया था. जिसमें H5N1 इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है.

bird-flu-confirmed-in-chhati-village-poultry-farm-of-dhamtari
धमतरी के छाती गांव पोल्ट्री फार्म में वर्ड फ्लू की पुष्टि

By

Published : Jan 26, 2021, 2:12 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 11:03 AM IST

धमतरी: जिले में बर्ड फ्लू का पहला केस सामने आया है. मुर्गियों के भेजे गए जांच सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. सैंपल की पुष्टि होने पर कलेक्टर ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. पड़ोसी के बालोद जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. पशु चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों के सैंपल एकत्रित किया था. अब इनमें से एक सैंपल की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों में खौफ का माहौल है.

पढ़ें: SPECIAL: पॉल्ट्री व्यवसाय पर पड़ी बर्ड फ्लू की 'काली परछाईं' !

धमतरी जिले से सटे बालोद में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसे देखते हुए धमतरी जिले के सभी पोल्ट्री फार्म वालों को मुर्गियों की निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया था. मुर्गियों को असामान्य देखते ही रिपोर्ट देने को कहा गया था. बीमार मुर्गियों को किसी भी स्थिति में बिक्री के लिए भेजने से मना भी कर दिया गया था. पशु चिकित्सा विभाग की एक जांच टीम जिले के पोल्ट्री फार्म्स का सर्वे की थी. सर्वे के दौरान टीम ने मुर्गियों के जांच सैंपल लिए थे.

पढ़ें: 15 मुर्गियों की मौत, पशु विभाग ने लिया सैंपल

H5N1 इन्फ्लुएंजा की पुष्टि
बताया जा रहा है कि जिले के छाती गांव में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मुर्गियों के जांच सैंपल लिए थे. जिसका जांच सैंपल डब्लूडीआरएम पुणे भेजा गया था. जिसमें H5N1 इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है.

पोल्ट्री फार्म को सील करने की तैयारी
बहरहाल जिले में बर्ड फ्लू के नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. अब एहतियात के तौर पर पोल्ट्री फार्म को सील करने की तैयारी में है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details