धमतरी: धमतरी पुलिस के हाथों एक शातिर बाइक चोर लगा है. पकड़े गए बाइक चोर के पास से पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. चोरी की जिन बाइकों को पुलिस ने बरामद किया है उनकी कीमत 7 लाख 50 हजार से ज्यादा की हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया चोर उन बाइकों को निशाना बनाता था, जो अपनी बाइकों को लॉक नहीं करते थे. बाजार में जैसे ही कोई ग्राहक बिना बाइक लॉक किए दुकान में जाता था, शातिर चोर तुरंत उस बाइक को उड़ा देता था.
धमतरी में कर्ज चुकाने और शौक पूरा करने के लिए युवक बना बाइक चोर - आप भी बिना बाइक को लॉक किए छोड़ देते हैं
अगर आप भी बिना बाइक को लॉक किए छोड़ देते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है. धमतरी पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को पकड़ा है, जो कर्ज चुकाने और शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 12 चोरी की बाईक बरामद की गई हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2023, 7:59 PM IST
|Updated : Dec 14, 2023, 8:48 PM IST
शौक और कर्ज उतारने के चक्कर में बना चोर: पुलिस की पूछताछ में चोर ने खुलासा किया कि वो कर्जदार है. अपना कर्ज चुकाने के चक्कर में पहले तो वो चोर बना फिर वो आदतन अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करने लगा. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चोर ने खुलासा किया कि वो कर्ज उतारने और शौक को पूरा करने के चक्कर में चोर बना. पुलिस की पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि पकड़ा गया चोर बाइक मकैनिक था और बाइक को बिना चाबी के भी खोलने में माहिर था.
मुखबिरों ने पकड़वाया चोर: धमतरी पुलिस को लंबे वक्त से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थी. चोरी की शिकायतों को सुलझाने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाकर रखा था. डीएसपी ने कहा कि चोर के पकड़े जाने के बाद चोरी की वारदातों में कमी आएगी. पकड़े गए चोर से अब ये पता लगाया जा रहा है कि अब तक उसने कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस की पूछताछ में पुरानी चोरियों का भी खुलासा आरोपी कर सकता है.