छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत - हाइवा ने युवक को टक्कर मार दी

धमतरी के मगरलोड थाना के सेन्हाभाठा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

a man dies after hit by Hiwa
हाइवा की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 9:18 PM IST

धमतरी:मगरलोड थाना के सेन्हाभाठा के पास हाइवा के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है, बाइक से युवक मगरलोड से कुरूद की ओर जा रहा था. इसी दौरान सेन्हाभाठा तालाब के पास एक हाइवा ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी हाइवा ड्रायवर मौके से फरार हो गया.

मामले की जांच जारी

हादसे की सूचना मेघा ग्राम पंचायत की सरपंच शंकर साहू ने थाने में दी है. जिसके बाद थाना प्रभारी गगन बाजपेयी के साथ मगरलोड थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लॉकडाउन खुलने के बाद से सड़क हादसों में तेजी आई है. हालांकि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए समय-समय पर पुलिस विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details