धमतरी:मगरलोड थाना के सेन्हाभाठा के पास हाइवा के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है, बाइक से युवक मगरलोड से कुरूद की ओर जा रहा था. इसी दौरान सेन्हाभाठा तालाब के पास एक हाइवा ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी हाइवा ड्रायवर मौके से फरार हो गया.