धमतरी: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है, तो वहीं अब इसके समर्थन में रैली और प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. धमतरी मे भी CAA के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई.
रैली स्थानीय संस्था के बैनर तले निकाली गई लेकिन इसे भाजपा की तरफ से न सिर्फ समर्थन मिला बल्कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रैली में शामिल होने खास तौर पर धमतरी पहुंचे साथ ही महासमुंद और कांकेर के सांसद भी इसमें शामिल हुए.
दरअसल, धमतरी में काफी दिनो से रैली की तैयारी चल रही थी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो को CAA पर जानकारी देकर साथ लाया गया. इनके अलावा व्यापारी वर्ग और डाक्टर्स भी इसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर इस रैली का समर्थन किया. 300 मीटर लंबा तिरंगा झंडा भी रैली के आकर्षण का केंद्र रहा.
धमतरी के गांधी मैदान में एक सभा की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री और सांसद सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने शहर में बड़ी संख्या में बल तैनात किया था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने CAA पर कहा कि इस कानून में किसी से कुछ छीनना नहीं बल्कि देने का प्रावधान है इसके पीछे जो हिंसा हो रहा है उसमें कांग्रेस और लेफ्ट का हाथ है वहीं स्थानीय लोगों ने भी CAA को देश हित में बताया है.