छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बनारस के तर्ज पर धमतरी में निकली भगवान भोलेनाथ की बारात - Bholenath procession came out on Mahashivratri in Dhamtari

धमतरी में महाशिवरात्रि के पहले (Mahashivratri in Dhamtari) बनारस की तर्ज पर भगवान भोलेनाथ के बारात की झांकियां निकाली गयी.

Lord Bholenath's procession came out in Dhamtari
धमतरी में निकली भगवान भोलेनाथ की बारात

By

Published : Feb 28, 2022, 9:57 PM IST

धमतरी: जिले में बनारस की तर्ज पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिवजी की बारात निकाली गई, जिसमें बाजे-गाजे भूत-प्रेत और शिवजी के रूप में झांकियां देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. शिवजी के बारात ने धमतरी को शिवमय कर दिया.

धमतरी में महाशिवरात्रि

यह भी पढ़ेंःMahashivratri 2022 : विवाह की अड़चनें दूर करते हैं बाबा भोलेनाथ, जानिये महाशिवरात्रि पूजन की विशेष मान्यताएं...

लोगों ने फूल-माला से किया स्वागत

बनारस की तर्ज पर धमतरी में निकली झांकी देखते ही बन (Mahashivratri in Dhamtari ) रही थी. विंध्यवासिनी मंदिर से शुरू हुई शिवजी की बारात रामबाग होते हुए शहर के प्रमुख मार्ग होकर इतवारी बाजार स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर पहुंची, जहां शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भक्ति का माहौल बन रहा है. शिवजी की बारात का रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और फूल-माला से स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:Lord Shiva Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर करें ये काम...चमक जाएगी आपकी किस्मत

बनारस की तर्ज पर निकली बारात

धमतरी में दूसरी बार बनारस की तर्ज पर शिवजी की बारात निकाली गयी है. श्री बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट और बोल बम कांवरिया संघ सहित शहर के शिव भक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. झांकी में विभिन्न रूप से बनारस से पहुंची अघोरी बाबा की टीम, उड़ीसा की विशेष झांकी लोगों का मन जीत रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक राउत नाचा, बस्तर आर्ट, आंगा देवता, अखाड़ा धमतरी की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा शिवजी की आकर्षक झांकी शिव जी के बारात का आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठनों और शिव भक्तों ने बरात का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details