धमतरी: नक्सली हिंसा से आक्रोशित भाजयुमो ने शुक्रवार को गांधी मैदान में नक्सलवाद का पुतला फूंका. धमतरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी (Dhamri BJYM District President Vijay Motwani) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान अखिलेश सोनकर, पार्षद मिथिलेश सिन्हा, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, नितिन प्रजापति सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में पिछले एक महीने में पांच निर्देश लोगों को नक्सलियों ने मार दिया. निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करते हुए अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिया कि वे अमन चैन शांति के पक्षधर नहीं हैं. समाज के वातावरण में हिंसा का बीज बो कर अशांति और अराजकता पैदा करना चाहते हैं. नक्सली राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं.
Dhamtari Crime News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या
नक्सलवाद राज्य के लिए कलंक
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि नक्सलवाद राज्य के समक्ष एक कलंक हो गया है. जिस को मिटाना अब अति आवश्यक है. बस्तर की सुनहरी वादियों में दहशतगर्दी का वातावरण पैदा करने वाले नक्सलवादियों के लिए अब सामाजिक रूप से समग्र आंदोलन की अति आवश्यकता है. यही इसके खात्मे का एक महत्वपूर्ण रास्ता और आधार बनेगा. शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि समाज से अलग हुए ऐसे युवाओं को समाज की धारा में फिर से लाकर नक्सलवादियों के विरुद्ध खड़ा किया जाए. नक्सलवाद का खात्मा के लिए हथियार के रूप में काम आ सकता है.