धमतरी:रायपुर में जमीन आवंटन मामले में आक्रोशित धमतरी के भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य सरकार का पुतला फूंका. भाजयुमो ने कहा कि दावत ए इस्लामी संगठन को जमीन देना छत्तीसगढ़ महतारी के साथ नाइंसाफी है. सोमवार को धमतरी कोतवाली के सामने राज्य सरकार का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी भी की गई. वहीं राज्यपाल अनसुइया उइके के नाम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
जमीन आवंटन को लेकर बिफरे भाजयुमो, भूपेश सरकार का पुतला फूंका - land allotment Raipur
रायपुर में जमीन आवंटन को लेकर धमतरी के भारतीय जनता युवा मोर्चा भूपेश सरकार का पूतला फूंका. कार्यकर्ता ने राज्यपाल अनसुइया उइके के नाम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
![जमीन आवंटन को लेकर बिफरे भाजयुमो, भूपेश सरकार का पुतला फूंका bhupesh-sarkars-effigy-burnt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14086425-thumbnail-3x2-im.jpeg)
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन कोतवाली थाने के सामने हुआ. जहां पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. भाजपाइयों ने कहा कि राज्य सरकार ने दावते इस्लामी पाकिस्तान की एक सुन्नी इस्लामिक संगठन को 10 हेक्टर 25 एकड़ भूमि रायपुर के बोरियाखुर्द में प्रदान कर रही है. जिससे सम्बंधित आवेदन कलेक्टर को दिया गया. वहीं अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा इश्तेहार निकाला गया. राज्य सरकार द्वारा जमीन आवंटन किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि हमारे पुरखों ने मां धरती को अमन चैन शांति के टापू के रूप में अपनी मेहनत, त्याग व तपस्या से सींचा है. इसमें खलल उत्पन्न करने का अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार को बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के साथ की जा रही इस नाइंसाफी को भारतीय जनता युवा मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.