धमतरी : प्यार का नशा कुछ ऐसा होता है कि जो यदि सिर चढ़ गया तो इंसान कुछ भी कर सकता है. उदाहरण के लिए शाहजहां ने प्यार की निशानी जिंदा रखने के लिए ताजमहल बनवा डाला. लेकिन वक्त बदल चुका है.दौर बदल चुका है.ऐसे में प्यार की मिसालें भी बदल चुकी है.लेकिन प्यार हर किसी को नसीब नहीं होता. कुछ लोगों को प्यार में धोखा, फरेब और जिल्लत भी नसीब होती है. जिसके कारण कई लोगों की जिंदगी बदल जाती है. कुछ तो प्यार में असफल होने के बाद खतरनाकर कदम भी उठा लेते हैं.लेकिन कुछ लोगों के लिए प्यार में असफलता किसी सीख से कम नहीं है.ऐसे ही प्यार में गिरफ्तार और दिल तुड़वा चुके लोगों के लिए खुली है बेवफा एगरोल की दुकान.जहां आप जाकर डिस्काउंट में एगरोल का आनंद ले सकते हैं.
कहां है बेवफा एगरोल की दुकान :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एगरोल बेचने वाला सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबान में छाया हुआ है.शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एनएच 30 के किनारे सांकरा गांव है. जहां एगरोल की दुकान है. प्रेमी जोड़ों के लिए इस दुकान में विशेष ऑफर है.वहीं प्यार में धोखा खा चुके लोग भी यहां आकर एगरोल खाकर अपना गम थोड़ा कम कर सकते हैं.इस ऑफर के कारण ही अब एगरोल की दुकान में भीड़ बढ़ने लगी है. जिसका फायदा अब आसपास के दुकानदारों को भी हो रहा है.