धमतरी:गरीबों के आशियाने पर ग्रहण लग गया है. शासन से फंड नहीं मिलने के कारण पिछले 1 साल में पीएम आवास की राशि जारी नहीं की गई है. आलम ये है कि साल 2019-20 में जिन्होंने घर कंप्लीट कर लिया है. उन्हें भी चौथी किस्त जारी नहीं की जा सकी है. ऐसे हितग्राही पिछले एक साल से आवास की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
साल 2019-20 में सिर्फ 1861 मकान बने
बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए पीएम आवास योजना के तहत 1लाख 20 हजार रुपए की सरकारी मदद मिलती है. हर साल इस मदद से सैकड़ों मकान बनते जा रहे हैं. लेकिन वित्तीय वर्ष में एक भी व्यक्ति को यह मदद नहीं मिली है. राज्य शासन से पीएम आवास के लिए फंड जारी नहीं किया गया है. साल 2019-20 में 4000 मकानों को स्वीकृति मिली थी. इनमें से 1861 मकान कंप्लीट हुए हैं. इसके बाद हितग्राहियों को चौथी किस्त के रूप में 15 हजार दिया जाना था. लेकिन अभी यह किस्त अटकी हुई है.
कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'