धमतरी:जिले के कुरुद विकासखंड अंतर्गत बोरझरा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर हितग्राहियों ने वृद्धा पेंशन निकालने का आरोप लगाया गया है. हितग्राहियों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने मिलीभगत करके उनके वृद्धा पेंशन को निकालकर गबन कर लिया है.
बोरझरा गांव के हितग्राहियों के मुताबिक पंचायत में पेंशन के लिए उन्होंने नियम के मुताबिक आवेदन किया था, जिसके तहत नवंबर 2019 से ही पेंशन देना चालू हो गया था, लेकिन गांव के कुछ हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नहीं मिला पाया. वहीं बाकि हितग्राहियों को पेंशन मिलने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने प्रशासन से जानकारी लेने की कोशिश की. जानकारी लेने हितग्राही जनपद पंचायत कुरुद पहुंचे, जहां उनको पता चला कि सभी हितग्राहियों की राशि पंचायत के खाते में जमा करवा दी गई है, जिसके बाद लोगों ने जिला पंचायत में इसकी शिकायत की है.
सख्त कार्रवाई करने की मांग
हितग्राहियों ने पेंशन राशि गबन करने की लिखित शिकायत जिला पंचायत धमतरी से किया है. साथ ही हितग्राहियों ने पेंशन की राशि को फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लेने का आरोप पंचायत के लोगों पर लगाया है. शिकायत करने वालों में रेखू राम साहू ,रमला बाई साहू, अमरीका साहू और जैनाबाई शामिल हैं. शिकायत के साथ ही हितग्राहियों ने मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है.