धमतरी: छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. यहां लोक संगीत, नृत्य, खानपान, रहन-सहन और पारंपरिक कलाकृति की अगल ही पहचान है. यहां के लोगों को बांस से कलाकृति बनाने की कला विरासत में मिली है. खेत-खलिहान से लेकर घर-आंगन तक सभी काम में बांस से बनी वस्तुओं का प्रयोग होता है. खासकर विवाह और त्योहारों में ऐसी वस्तुओं का प्रयोग अधिक होता है. हालांकि बदलते दौर के साथ-साथ बांस से बनीं सामग्रियां बाजार से लुप्त होती जा रही हैं. अब तो कई लोगों के घरों में भी ऐसे वस्तुएं देखने को नहीं मिल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जो आज भी इस कला को जीवंत रखने का प्रयास कर (Bamboo art in dhamtari) रहे हैं.
बांस कला को जीवंत रखने का प्रयास
धमतरी जिले में विलुप्त होती जा रही बांस कला को जीवंत करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा (bamboo art economic benefits Women in Dhamtari) है. पारंगत लोगों को एक मंच पर लाने की मुहिम चलायी जा रही है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैंडीक्राफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम बांस से कलाकृति के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है.
बांस से बनी चीजें बढ़ाती थी घर की शोभा
प्राचीन समय में बांस की बनी चीजें घर की शोभा बढ़ाती थीं. लोग अपने दैनिक उपयोग में बांस से बनी चीजों का उपयोग करते थे. इतना ही नहीं घर को सजाने-संवारने के लिए भी बांस की चीजें उपयोग में लाते थे. बाजारों में भी अब बांस से बनी चीजें कम मिलती हैं और अगर मिलती भी हैं तो अधिक कीमत पर. यही कारण है कि आम लोग इनकी खरीदी नहीं कर पाते.
यह भी पढ़ेंःहस्तलेखन दिवस पर विशेष : लोगों के हाथ से छूटे पेन-पेंसिल और कलम-दवात, कंप्यूटर-मोबाइल बना लिखने का जरिया